DR DEEPTI GAUR

Add To collaction

हिन्दी दिवस प्रतियोगिता हिन्दी का सम्मान करें-01-Sep-2022

*"हिन्दी का सम्मान करें"*


आराधन हम करें राष्ट्र का, 

हिन्दी का गुणगान करें l 

एक सूत्र में बांधे जन-मन,

हिन्दी का सम्मान करें l

1.देवनागरी लिपि से शोभित, 

उत्तम शब्द विन्यास है l

संस्कृत जिसकी जननी है, 

करें सभी अभ्यास है।

राष्ट्रभाषा के महायज्ञ में, 

आओ हम योगदान करें ।

2.भारत की अनगिन भाषाएं, 

मीठी- मीठी बोलियां ।

माता के अंतर से उठती, 

वात्सल्य की लोरियां । 

देश के बच्चे बच्चे से, 

हिन्दी का आह्वान करें ।

3. ज्यों ललाट पर शोभित होती, 

नारी का अभिमान है बिंदी ।

भारत माता की गरिमा की,

आन-बान और शान है हिंदी ।

वैज्ञानिक शब्दावली इसकी, 

मित्र नवल संधान करें ।

स्वरचित मौलिक

# हिन्दी दिवस प्रतियोगिता


© रचनाकार 

डॉ. दीप्ति गौड़ दीप

शिक्षाविद् एवम् कवयित्री

ग्वालियर मध्यप्रदेश

सर्वांगीण दक्षता हेतू राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली की ओर से भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति महामहिम स्व. डॉ. शंकर दयाल शर्मा स्मृति स्वर्ण पदक,विशिष्ट प्रतिभा सम्पन्न शिक्षक के रूप में राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित ल

# हिन्दी दिवस प्रतियोगिता

   15
7 Comments

Suryansh

16-Sep-2022 08:29 PM

बहुत ही उम्दा और सशक्त रचना

Reply

लाजवाब लाजवाब लाजवाब लाजवाब

Reply

Seema Priyadarshini sahay

03-Sep-2022 03:12 PM

बहुत खूबसूरत

Reply